"CCC" Course on Computer Concepts

National Institute of Electronics & Information Technology
NIELIT/ DOEACC
 
अब RS-CIT कोर्स की जगह करे CCC कोर्स सभी सरकारी नौकरी के अनिवार्य कोर्स
Govt. Of India
‘CCC’ कोर्स को बनाने का उद्देश्य एक साधारण आदमी को भी सूचना प्रौद्योगिकी का मूलभूत ज्ञान प्रदान करना है | इस कोर्स के साथ यह कल्पना की गई है कि एक साधारण आदमी को भी कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिल सके जिससे कि उसे अपनी जिन्दगी के कई पहलुओं में कंप्यूटर की मदद मिल सके | इस कोर्स को समाप्त करने के बाद एक निर्भर आदमी कंप्यूटर का उपयोग करने में सक्षम होगा जिससे की वह अपने मूलभूत उद्देश्यों, जैसे कि- बिजनेस पत्र तैयार करना, इंटरनेट पर जानकारी  प्राप्त करना, ‘मेल’ भेजना और प्राप्त करना, बिजनेस प्रेजेंटेशन तैयार करना आदि, को पूरा कर सकेगा | इसकी मदद से छोटे व्यापारी, गृहणियाँ आदि, अपने एकाउंट्स को मैनेज कर सकते हैं साथ ही साथ सूचना प्रद्योगिकी की दुनिया का मजा ले सकते हैं | इसलिए यह कोर्स प्रैक्टिकल उन्मुखता को ध्यान में रखकर बनाया गया है |
 

Apply For "CCC"